प्रधानाध्यापक के पास पत्र कैसे लिखें ।
अपने प्रधानाचार्य के पास एक पत्र लिखें, जिसमें अस्वस्थ होने के कारण छुट्टी लेने के संबंध में।
ये पत्र 10वीं वर्ग के विद्यार्थियो के लिए उपयोगी है। और ये बिलकुल अपने भाषा में लिखा गया पत्र है। किताबी भाषा का इस्तेमाल बिलकुल नहीं है इसमें। पत्र लेखन से 10 नंबर का परीक्षा में पूछा जाता है। इसलिए इसे अपने कॉपी में नोट कर लें और अपने दोस्तों को भी बताएं। मैं किसी एक विद्यार्थी का नाम लिख कर ये पत्र लिख रहा हूँ। आप इसमें अपना नाम लिख लें:-
पत्र लेखन:
दिनांक : 06-05-2021
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
+2 शांति नायक उच्च विद्यालय, बहेड़ी, दरभंगा ।
विषय: अस्वस्थ होने के कारण छुट्टी के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सुनील कुमार है, मेरे पिताजी का नाम विमल यादव है। मैं 10वीं कक्षा का छात्र हूँ । मुझे कल शाम से तबीयत अस्वस्थ है, इस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ । इस कारण मुझे दिनांक 06-05-2021 से 10-05-2021 तक 5 दिनों कि छुट्टी चाहिए । मैं 5 दिन के बाद 11-05-2021 से पूर्ववत विद्यालय आऊँगा ।
अतः श्रीमान से करवद्ध प्रार्थना है कि कृपया मुझे उपर्युक्त 5 दिनों कि छुट्टी देने कि कृपा प्रदान करें । इसके लिए मैं सदैव श्रीमान का आभारी रहूँगा ।
आपका विश्वासी
नाम : सुनील कुमार
पिता का नाम : विमल यादव
वर्ग : 10वां
क्रमांक : 12
इसी तरह प्रधानाध्यापक के पास किसी तरह का पत्र लिखना हो तो सारी चीजें वही रहेगी, सिर्फ विषय में जिस बारे में लिखना रहेगा उसके संबंध में लिख दें। और बीच भी बदल दें । कोई और भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करें, हम जरूर बताएँगे ।
अगर किसी को और किसी विषय पर पत्र लिखना हो तो कमेंट में हमें बताएं । मैं उस विषय पर लिख दूंगा।
धन्यवाद!

bhanupratapratri76@gmail.com
ReplyDelete